सिद्धार्थ, अगस्त 19 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद के इटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को बड़ी सौगात मिली है। कोल इंडिया लिमिटेड ने सीएचसी इटवा के जर्जर भवन के स्थान पर नए भवन निर्माण के लिए 6.5 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। नए भवन के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा और मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी। लंबे समय से स्थानीय लोगों की यह मांग थी कि पुराने भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए नया भवन बनाया जाए। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने बताया कि सीएचसी इटवा के नए भवन निर्माण के लिए कोल इंडिया लिमिटिड ने साढ़े छह करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। नए भवन के बनने से स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार होगा और मरीजों को ...