चतरा, अगस्त 7 -- इटखोरी. प्रतिनिधि। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन 10 अगस्त को शुभारंभ किया जाएगा । कार्यक्रम के शुभारंभ तथा 10 से 25 अगस्त तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित कुमार जायसवाल स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा की स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों में फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए सभी स्थानों पर बैनर पोस्टर दवा समेत और सामग्री को भेजा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2 लाख 8 हज़ार लोगों को स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी के अंतर्गत फाइलेरिया का दवा खिलाया जाएगा। इसका विधिवत उद्घाटन 10 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्र व उप...