अलीगढ़, नवम्बर 25 -- इगलास, संवाददाता। सीएचसी के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक दीक्षित व उनकी टीम ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में रविवार की रात एक हार्टअटैक के मरीज की जान बचाने में सफलता हासिल की। यह अलीगढ़ जनपद में पहला उन्नत उपचार माना जा रहा है। गांव मेहबला निवासी 65 वर्षीय शरण देवी पत्नी श्रीराम की रविवार रात सीएचसी इगलास पहुंचीं। उन्हें सीने में तीव्र दर्द और सांस लेने में परेशानी थी। इससे पहले एक स्थानीय निजी अस्पताल में उपचार का प्रयास किया गया। सीएचसी पहुंचते ही चिकित्सकों ने तुरंत उनकी जांच की और ईसीजी कराया। ईसीजी में पाया गया कि मरीज को एंटेरोलेटरल वॉल मायोकार्डियल इंफार्क्शन (हार्टअटैक) हुआ है। इसके लिए तत्काल थ्रोम्बोलाइसिस प्रक्रिया आवश्यक थी। यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण और समय-संवेदी उपचार प्रक्रिय...