साहिबगंज, नवम्बर 24 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो हाटपाड़ा से सीएचसी मुख्य गेट तक जाने वाले रास्ते में गंदगी पसरी है। मरीज यहां आते है बीमारी का इलाज करवा कर स्वस्थ होने के लिए ,लेकिन गंदगी से उनकी बीमारी कम नहीं होती है। शनिवार व मंगलवार हाट के दिन दूरदराज से आने वाले लोग सीएचसी जाने वाले रास्ते में ही लघु शंका करते हैं। हाट के दुकानदार सारी गंदगी इसी रास्ते में फेंक देते हैं। कुछ माह पहले जिले के डीसी हेमंत सती ने सीएचसी भ्रमण के दौरान इन गंदगियों को देख साफ-सफाई के सख्त निर्देश दिए थे। सीएचसी के पीछे फैली गंदगी को हटाकर वहां ओपेन जिम खोलने के निर्देश दिये थे। लेकिन इस आदेश पर अबतक पालन नहीं हुआ है। बोरियो बाजार पंचायत भवन परिसर के अंदर फैली गंदगी की साफ-सफाई तक नहीं हुई है। ग्रामीणों ने डीसी से इस पर ध्यान देने का आग्रह किया है। फोटो 3, ...