रांची, मई 30 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन व कुष्ट प्रभार के सक्रिय कार्यकर्ता राजकिशोर प्रसाद को शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गयी। ज्ञात हो उन्होंने अड़की प्रखंड में 15 वर्षों तक लोगों के बीच रहकर सेवा और समर्पण भाव से कड़ी मेहनत की। इस मौके पर डॉ निरुपमा नीलम लकड़ा व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मचारियों ने राजकिशोर प्रसाद के योगदान को सराहा और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वे अपने भविष्य के प्रयासों में सफलता प्राप्त करेंगे और समाज के लिए अपना योगदान जारी रखेंगे। समारोह में डॉ नेपोलियन केरकेट्टा, डॉ अभय कुमार, बीपीएम राजेश कुमार, आस्तिक यादव, डॉ जितेश मुंडा, जैतून पूर्ति, सुषमा भेंगरा, सुमन चौधरी, रेशमा नाग, मधु टेरे...