रांची, जुलाई 31 -- अड़की, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के समय पर नहीं आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को भी सीएचसी में समय पर चिकित्सक के नहीं पहुंचने पर गुरुवार को मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा। अस्पताल में चिकित्सक के नहीं रहने से मरीजों को अस्पताल में कार्यरत नर्स से इलाज कराना पड़ा। अस्पताल में चिकित्सक के नहीं होने की जानकारी मिलने पर खूंटी जिला प्रवक्ता सह विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल केंद्रीय सदस्य भोला लाल ने सीएचसी का निरीक्षण किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने अस्पताल में समय से चिकित्सक के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही मामले की शिकायत करने की बात कही। मौके पर उन्होंने अस्पताल में मरींजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया। मौके पर उन्होंने मरीजों के इलाज में किस...