कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कनैली में शुक्रवार शाम पांच बजे अधीक्षक डॉ. मुक्तेश द्विवेदी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य जुड़ी योजनाओं में प्रगति लाने पर विशेष जोर दिया। बैठक में उन्होंने आयुष्माकार्ड की प्रगति, अति कुपोषित एवं मध्यम कुपोषित बच्चों के ई-कवच पोर्टल पर अद्यतन करने, उनके फॉलोअप कार्यों तथा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। अधीक्षक ने निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी समय से अस्पताल पहुंचें और अपने कार्य में लापरवाही न बरतें। स्पष्ट चेतावनी दी कि समय पर ड्यूटी पर न आने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में चिकित्सकों के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।...