गंगापार, जुलाई 25 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। दस हजार की आबादी वाले नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसा में शुक्रवार को सीएचसी रामनगर के अधीक्षक चन्द्रशेखर गुप्ता स्वास्थ्य विभाग की टीम औचक निरीक्षण किए तो मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अदिति पांडेय व एक अन्य स्वास्थ्यकर्मी अवकाश पर रहे, बाकी अन्य स्वास्थ्यकर्मी अपने ड्यिूटी पर रहे। सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक कुल 21 मरीजों ने इलाज के लिए अपना पर्चा कटवा रखा था, इनमें अधिकांश जुकाम, खासी, व बुखार से पीड़ित रहे, जबकि पांच सुगर के मरीज भी इलाज के लिए पहुंचे थे। अधीक्षक वहां पहुंचने पर साफ-सफाई व्यवस्था देखी, दवा के रखरखाव सहित अन्य जानकारियां ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...