कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी आलमचंद के अधीक्षक ने एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी है। अधीक्षक ने बताया कि युवक लगातार रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और महिला वार्ड की गोपनीयता भंग करने जैसी गंभीर हरकतें करता है। उन्होंने इसे अपने साथ-साथ अस्पताल स्टाफ एवं मरीजों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया है। सीएचसी आलमचंद के अधीक्षक डॉ. कुश शर्मा ने बताया कि 26 नवंबर को एक युवक प्रसूता के नाम पर उन्हें फोन कर झूठे आरोप लगाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। जबकि लाभार्थी ने स्वयं बताया कि उसने अपनी इच्छा से निजी अस्पताल में प्रसव कराया था। इसके बावजूद युवक लगातार अधीक्षक पर अनर्गल आरोप लगाता रहा। आरोप है कि युवक अपने आपको किसानों का नेता बताकर पैसे की मांग ...