बरेली, सितम्बर 11 -- फरीदपुर। फरीदपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ़ अनुराग गौतम ने अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए मोहल्ला मिर्धान में लक्ष्मी क्लिनिक को सील कर दिया। उन्हें कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि मोहल्ला मिर्धान में लक्ष्मी क्लिनिक पर झोलाछाप मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। बुधवार को अधीक्षक डॉ़ अनुराग गौतम ने छापा मारकर वहां मौजूद कर्मचारियों से अस्पताल के रजिस्ट्रेशन के अभिलेख मांगे तो नहीं दिखा सके। इलाज करने वाले लोगों के पास कोई मेडिकल की डिग्री नहीं थी। इसके बाद अधीक्षक ने लक्ष्मी क्लिनिक को सील कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...