सीतापुर, अक्टूबर 11 -- केसरीगंज/लहरपुर, संवाददाता। ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के तहत विभिन्न ग्रामों में किए जा रहे टीकाकरण अभियान का निरीक्षण सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद बाजपेयी के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्राम दरियापुर व मोहलिया स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने सभी बच्चों का टीकाकरण कार्ड देखा और टीकाकरण से छूटे बच्चों से कारण पूछा साथ ही टीकाकरण कराने से इंकार करने वाले परिवारों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने गर्भवती की सही समय पर जांच, टीकाकरण व 16 साल के सभी बच्चों के टीकाकरण की समीक्षा की। सीएचसी अधीक्षक निर्देश दिए कि 30 वर्ष व उससे अधिक आने वाले सभी मरीजों की बीपी व शुगर की जांच आवश्यक रूप से की जाए। आरोग्य मंदिरों की जांच के समय...