शामली, अक्टूबर 25 -- सीएचसी अधीक्षक के कैंप कार्यालय में हुई लाखों रूपये की नकदी चोरी की घटना का खुलासा न होने पर चिकित्सा अधीक्षक ने सोमवार तक का अल्टीमेट दिया है। उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा पकड़े गए दो कर्मचारियों को छोड़ दिया है, जो घर के बाहर आकर गाली गलौच कर रहे है। अब सोमवार तक घटना का खुलासा नही हुआ तो वह परिवार सहित कोतवाली पहुंचकर आत्मदाह करने से भी पीछे नही हटेगे। गत दीपावली पर्व पर शामली सीएचसी अधीक्षक डा. दीपक चौधरी देवता पूजन के लिए बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव टूंडा माजरा गए थे। जहां से वह गत मंगलवार को लौटे तो उनके कैंप कार्यालय में सेंध लगाकर चोरों ने करीब साढे पांच लाख रूपये की नकदी अलमारी से चोरी की हुई थी। घटना को करीब चार दिन बीत चुके है, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई खुलासा नही किया गया। शुक्रवार को चिकित्सा अधीक्षक डा....