मऊ, नवम्बर 17 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत नगर क्षेत्र के मझवारा मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के दौरान आशा कार्यकत्रियों ने सीएचसी अधीक्षक के वाहन को रोककर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी किया। अधीक्षक डा.एचके पंकज को चार सूत्रीय मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। आशा कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन विगत दो सप्ताह से लगातार जारी है। धरना एवं प्रदर्शन के दौरान आशा कार्यकत्रियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। आशा बहुओं की प्रमुख मांगों में आशा एवं आशा संगिनी का बकाया मानदेय दिलाने, उन्हें स्थायी कर्मचारी का दर्जा दिया जाना और उनके मानदेय में वृद्धि करना शामिल है। कार्यकत्रियों का आरोप है कि लगातार हड़ताल और धरना प्रदर्शन के बावजूद अभी तक कोई भी अधिकारी उनकी सुधि लेने नहीं आया। इस द...