औरैया, नवम्बर 17 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सोमवार को तहसील अजीतमल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मयंक चौहान तथा सचिव महेश कुमार के दिशा-निर्देश में किया गया। शिविर का उद्देश्य आमजन, विशेषकर महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और थर्ड जेंडर समुदाय को स्वास्थ्य, कानून और सरकारी प्रावधानों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक राय ने महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े सबसे संवेदनशील विषय गर्भाशय ग्रीवा सर्वाइकल कैंसर पर व्यापक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह रोग अक्सर प्रारंभिक चरण में पता नहीं चलता, इसलिए नियमित जांच बेहद जरूरी है। उन्होंने इसके कारण, लक्षण और समय पर उपचार की भूमिका पर जोर दिय...