रुद्रप्रयाग, सितम्बर 23 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को जल्द दूर किया जाएगा। इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। हर नागरिक की स्वास्थ्य सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में मंगलवार को आयोजित विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने उक्त बात कही। विधायक ने कहा कि मरीजों की सेवा करना ही वास्तविक सेवा है। उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से दी गई सेवाओं के लिए भी विभाग की सराहना की। सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट ने जनमानस से अधिकाधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाने की अपील की। मुख्य चिकि...