मुजफ्फरपुर, मई 25 -- गायघाट, एक संवाददाता। सीएचसी में शनिवार को दवा लेने गए माधव सिंह (60) से धरने पर बैठी आशा उलझ गई। इस दौरान जमकर हाथापाई हुई। बुजुर्ग की कमीज फाड़ दी गई। मामले को लेकर आशा ने थाना में शिकायत की है। संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजू कुमारी ने पुलिस को बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर 20 मई से पांच दिवसीय हड़ताल पर हैं। हड़ताल के अंतिम दिन गायघाट निवासी माधव सिंह सीएचसी पहुंचे। पहले बैनर फाड़ दिए। उसके कुछ देर बाद हथौड़ी लेकर सीएचसी के दरवाजा में लगे ताला को तोड़ने लगे। आशा के विरोध करने पर आग-बबूला हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि माधव सिंह दवा लेने पहुंचे थे। अस्पताल के दरवाजे में ताला लगा देखकर भड़क गए और हंगामा करने लगे। धरने पर बैठी आशा उन्हें वापस जाने के लिए आग्रह कर रहे थे, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। थानाध्य...