उरई, दिसम्बर 3 -- उरई। सीएचसी, पीएससी में प्रसव के बाद भर्ती प्रसूता को मिलने वाले नाश्ता और भोजन की थाली में पौष्टिकता नजर नहीं आ रही है। अस्पतालों में कहीं बदइंतजामी और कहीं कैंटीन ठेकेदारों के समय से भुगतान न होने से प्रसूता को मिलने वाला नाश्ता और भोजन धरातल से ज्यादा कागजों पर खड़ा उतर रहा है। ऐसे में प्रसूता के पौष्टिक आहार की सुविधा पर प्रश्न चिन्ह लगता दिखाई दे रहा है। बुधवार को हिंदुस्तान की पड़ताल में सीएचसी, पीएचसी में भर्ती प्रसूता को मिलने वाले नाश्ता और भोजन में शामिल किए जाने वाले आहार के कुछ पहलू उभरकर सामने आए हैं। प्रसूताओं को नाश्ता और खाना चढ़ गया बदइंतजामी की भेंट कोंच। सीएचसी कोंच में प्रसूताओं को दिए जाने वाला नाश्ता और खाना बदइंतजामी की भेंट चढ़ गया है। बुधवार को हिन्दुस्तान की पड़ताल में कोंच सीएचसी में भर्ती होने...