चित्रकूट, दिसम्बर 24 -- चित्रकूट, संवाददाता। जिले में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आ रही शिकायतों को सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने संचालित सभी सात सीएचसी, 28 पीएचसी के साथ ही 145 उपकेन्द्रों में व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए अपर व डिप्टी सीएमओ को जिम्मेदारी सौंपी है। निर्देश दिए हैं कि सप्ताह में अनिवार्य रुप से तीन दिन निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। सीएमओ ने कहा कि आयुक्त की अगुवाई में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में डब्लूएचओ एवं यूनीसेफ के प्रतिनिधियों से मिले फीडबैक को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ किया जाना जरुरी है। अक्सर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में शिकायतें भी आ रही है। उन्होंने सभी अपर व डिप्टी सीएमओं के साथ ही संबंधित नोडल अधिकारियो को चिकित्सा इकाइयों का औचक निरीक्षण करने के निर्द...