धनबाद, सितम्बर 24 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सेंट्रल हॉस्पिटल में स्त्री रोग एवं प्रसूति (गायनेकोलॉजी) विभाग ने सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। दो दिवसीय शिविर के प्रथम दिन 67 महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग और एचपीवी टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। प्राथमिक परीक्षण के आधार पर 27 महिलाओं का निःशुल्क पैप स्मीयर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), सीएचडी डॉ बंदना, विभागाध्यक्ष (गायनेकोलॉजी) डॉ अलका सिंह, वरीय विशेषज्ञ डॉ मनीषा, विशेषज्ञ डॉ शिल्पी वर्मा, पैथोलॉजी विभाग की डॉ शिवानी सहित अन्य डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...