गोरखपुर, मई 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के करीब साढ़े चार सौ से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) से हर मंगलवार को स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अहम विषयों पर संवाद होगा। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने मंगलवार से ई-आरोग्य पाठशाला की शुरुआत की। इसके जरिये आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सभी सीएचओ को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस विशेष पहल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और इको इंडिया मददगार बने हैं। प्रत्येक संवाद सत्र में एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक हिस्सा भी लेंगे। सीएमओ ने कहा कि हर महीने बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को सम्मानित भी किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि अगले मंगलवार को प्रसव पूर्व जांच विषय पर सीएचओ से संवाद होगा। इस दौरान विषय विशेषज्ञ चालीस मिनट की प्रस्तुति देंगे। उसके बाद बीस मिनट में या तो...