भभुआ, फरवरी 22 -- निसिझा, भलुहां, धवपोखर, तेनुआ सहित कई गांवों के मरीज जा रहे चेनारी लंबी दूरी होने की वजह से मरीजों को आने-जाने में झेलनी पड़ती है परेशानी (पेज चार की फ्लायर खबर) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के कुड़ारी में 20 लाख रुपयों की लागत से बनकर तैयार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एक साल से ताला लटक रहा है। जब इसका कारण पता किया गया, तो मालूम चला कि सीएचओ एवं स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण उसमें चिकित्सा सेवा नहीं दी जा रही है। इस भवन का निर्माण कार्य पूरा कराने के बाद संवेदक द्वारा पिछले वर्ष स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है। लेकिन, इसमें अभी तक स्वास्थ्य सेवा शुरू नहीं की गई है। ग्रामीण उपेंद्र कुमार ने बताया कि इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के बंद रहने से कुड़ारी, निसिझा, भलुहां, धवपोखर, तेनुआ सहित कई गांवों के मरीज स्वास्थ्य...