पलामू, दिसम्बर 4 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चार सीएचओ को वेक्टर जनित रोग (वीबीडी) का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणकर्ता के रूप में माइक्रो-बायोलॉजिस्ट मासूम रजा, वीबीडी सलाहकार सुनील कुमार एवं एपिडर्मोलॉजिस्ट डॉ अनूप कुमार उपस्थित रहे। डॉ अनूप कुमार ने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया सहित अन्य रोगों के फैलने के कारण और इसके रोकथाम के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद इन बीमारियों के बेहतर जांच और ईलाज में सहुलियत होगी। मौके पर प्रशिक्षण में 40 सीएचओ उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...