भागलपुर, जुलाई 14 -- भाागलपुर, वरीय संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (सीएचओ) की राज्य स्तरीय बैठक रविवार को पटना स्थित जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान में हुई। बैठक में लेखासंघ के राज्य प्रतिनिधियों ने भी अतिथि के रूप में भाग लिया और सीएचओ के साथ-साथ प्रखंड लेखा प्रबंधक को भी स्थायित्व देते हुए पीएचएमसी में शामिल करने की मांग की। संघ ने कहा कि यदि सरकार द्वारा इस पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आगे आंदोलन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत व संचालन प्रदेश कोषाध्यक्ष आर्यन राज ने किया। इस मौके पर आसिफ राजा, पुखराज जांगिड़, चंदन कुमार, विकास कुमार, भूपेंद्र सिंह आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...