मुंगेर, मार्च 1 -- धरहरा ,एक संवाददाता। धरहरा प्रखंड के मानगढ़ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत प्रभारी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) संगीता कुमारी पिछले एक महीने से गायब है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि सीएचओ की कमी रहने पर जीएनएम संगीता कुमारी को एचडब्ल्यूसी मानगढ़ का दायित्व सौंपा गया था। फर्जी बहाली के अंतर्गत योगदान करने के मामले में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उन्हें सीएचओ पद का कार्यभार सौंपा गया था। उनकी नियुक्ति नियमों के अनुसार हुई या नहीं इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। जिसमें संगीता कुमारी को जीएनएम बताया गया है। फर्जी नियुक्ति की आशंका को देखते हुए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार संगीता कुमारी की ...