सिद्धार्थ, नवम्बर 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। ग्रामीण अंचल में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर तैनात सीएचओ की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। इसके चलते टीबी कार्यक्रम में दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। सीएचओ को अपने कार्यक्षेत्र में टीबी बीमारी से पीड़ित मरीजों के संख्या की जानकारी ही नहीं है। सीएचओ को मरीजों की जानकारी न होने से दवा खिलाने में बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इससे फॉलोअप भी नहीं हो पा रहा है और जनपद की रैकिंग राज्य स्तर पर खराब हो रही है। दरअसल, राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गांव-गांव को टीबी बीमारी से मुक्त बनाने की योजना बड़े स्तर पर चल रही है। इस योजना को ग्रामीण अंचल में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सीएचओ के माध्यम से सफल बनाने का जिम्मा है। इनके साथ आशा कार्यकर्ता व एएनएम को भी लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के ट...