मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर। राज्य के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर काम करने वाले कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को कैंसर की स्क्रीनिंग करना सिखाया जाएगा। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों को पत्र भेजा है। यह ट्रेनिंग होमी भाभा कैंसर अस्पताल के सहयोग से कराई जाएगी। स्क्रीनिंग अधिक से अधिक हो इसलिए यह ट्रेनिंग कराई जा रही है। जिला एनसीडीओ डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर की पहचान करने में यह ट्रेनिंग मददगार साबित होगी। मुजफ्फरपुर में चार-चार प्रखंड के सीएचओ की ट्रेनिंग होगी। यह ट्रेनिंग पटना में 17 से 22 नवंबर तक दी जाएगी। सभी जिलों से एक-एक मास्टर ट्रेनर इसमें शामिल होंगे। इसके बाद वे अपने जिलों में जाकर ट्रेनिंग देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...