रामपुर, अगस्त 8 -- विभागीय कामों में शिथिलता बरत रहे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का वेतन रुकेगा। सीएचसी अधीक्षक डा. आरके चंदेल ने इस बाबत सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने बैठक कर कहा कि लापरवाही सीएचओ सुधर जाएं। तीन दिन की मोहलत हैं, इसमें काम पूरा करें। वरना अगस्त माह का वेतन रोका जाएगा। गुरुवार को इस बाबत सीएचसी में समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने 31 जुलाई तक एनसीडी स्क्रीनिंग, ई-संजीवनी, सीबैक फॉर्म तथा ई-कवच पोर्टल पर किए गए कामों की समीक्षा की। कई सीएचओ की प्रगति रिपोर्ट संतोषजनक न मिलने पर वह नाराज हो गए। चेतावनी के साथ तीन दिन में काम पूरा करने को कहा। मंडलीय क्वालिटी सलाहकार डा. प्रशांत ने कहा कि सीएचओ दैनिक टारगेट को उसी रोज पूरा करें। बैठक में मंडलीय परिवार नियोजन परामर्शदाता पंकज सक्सेना, मंडलीय मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी ...