धनबाद, नवम्बर 22 -- धनबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोड़ापोखर में सीएचओ और सहियाओं के बकाया इंसेंटिव भुगतान को लेकर चिकित्सा संघ की बैठक हुई। बैठक में लंबित भुगतान से उत्पन्न परेशानियों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद चिकित्सा संघ के राज्य महामंत्री संजूत सहाय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मुलाकात की और जल्द भुगतान की मांग रखी। प्रभारी ने आश्वासन दिया कि बकाया इंसेंटिव का भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा। मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नंदलाल गोप, चिकित्सा संघ के जिला अध्यक्ष नरेश राव, सीएचओ बिमल शर्मा, रवि सरकार समेत कई स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...