पलामू, नवम्बर 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। गैर-संचारी रोग से ग्रसित मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए जिले के सीएचओ और एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डॉ प्रेमचंद एवं नोडल सीएचओ अशोक कुमार वर्मा ने सभी को प्रशिक्षण दिया। डॉ प्रेमचंद ने कर्मियों को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि समुदाय आधारित मूल्यांकन प्रपत्र के माध्यम से हाइपरटेंशन, डायबिटीज, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइवल कैंसर आदि बीमारी से ग्रसित मरीजों का सही रूप में स्क्रीनिंग करना अनिवार्य है। स्कोर के आधार पर मेडिकल ऑफिसर को सूचित किया जाना चाहिए। रोग के आधार पर समय-समय पर मरीज का फॉलोअप करना भी जरूरी है। ग्रामीण स्तर तक गैर-संचारी रोग के मरीजों को चिह्नित कर समुचित इलाज सुनिश्चित करना ही इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। नोडल सीएचओ अशोक कुमार वर्मा ने ब...