देवघर, दिसम्बर 6 -- प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों में प्रतिस्थापित एएनएम, सीएचओ व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। प्रभारी ने स्वास्थ्यकर्मियों को विभागीय कार्यक्रमों के अनुपालन के कड़े निर्देश दिए। बैठक के माध्यम से सभी सीएचओ को टीबी रिपोर्ट के लक्ष्य से कम प्राप्ति को लेकर नाराजगी जताई। छतनाडंगाल की एएनएम पूजा कुमारी के बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के साथ अगले आदेश तक मानदेय स्थगित कर दिया गया। आरसीएच संबंधित सभी रिपोर्ट ऑन लाइन करने का निर्देश दिया गया। निर्देश दिया गया कि सभी सबसेंटर समय से खुले व टीकाकरण सत्र ससमय हो। बैठक में बीपीएम प्रमोद कुमार, स्वास्थ्यकर्मी रोहित कुमार, नरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...