प्रयागराज, नवम्बर 5 -- एसएससी ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (सीएचएसएल)-2025 टियर-1 के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शहर और तिथि देखने का विकल्प आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही 'स्लॉट चयन' का विकल्प चुना था, उन्हें उनकी प्राथमिकता के अनुसार परीक्षा शहर और तिथि आवंटित कर दी गई है। हालांकि, कुछ तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से कुछ अभ्यर्थियों की परीक्षा शिफ्ट में बदलाव किया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों को पसंद का परीक्षा शहर तो मिला है, लेकिन परीक्षा की शिफ्ट अलग हो सकती है। जिन परीक्षार्थियों ने 'वैकल्पिक शहर' का विकल्प चुना था, उन्हें भी आयोग ने उनकी पसंद के अनुसार परीक्षा केंद्र देने का प्रयास किया है। वहीं, जिन्होंने स्लॉट चयन नहीं किया था, उन्हें उपलब्धता के आधार पर परीक्षा शहर, तिथि और शिफ्ट आवंटित क...