प्रयागराज, जुलाई 24 -- प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2025 के आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए पोर्टल अब 25 जुलाई से 26 जुलाई की रात 11 बजे तक खुलेगा। 23 जून को जारी विज्ञापन में 23 जुलाई से 24 जुलाई की रात 11 बजे तक संशोधन का अवसर देने की बात कही गई थी। अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालय में 3131 पदों पर भर्ती के आयोग ने आवेदन मांगे हैं। पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा आठ से 18 सितंबर तक होगी। दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा फरवरी-मार्च 2026 में प्रस्तावित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...