प्रयागराज, नवम्बर 15 -- प्रयागराज। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में भर्ती के लिए जिम्मेदार कर्मचारी चयन आयोग पारदर्शिता को लेकर खासा सतर्क है। 12 नवंबर से शुरू हुई कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2025 में किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एहतियात बरती जा रही है। एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 13 शहरों में 59 केंद्रों पर कुल 6,80,490 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इनमें से 894 ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनका पता और पिता का नाम वगैरह दूसरे अभ्यर्थी के समान है। ऐसे अभ्यर्थियों की परीक्षा एक दिन में और एक ही शिफ्ट में रखी गई है। यदि एक अभ्यर्थी ने दो अलग-अलग फॉर्म भरे हैं तो एक ही परीक्षा में शामिल हो सकेगा। 784 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनकी फोटो तो दूसरे से अलग है लेकिन पता समान है।...