प्रयागराज, नवम्बर 30 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2025 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र कार्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश और बिहार के 13 शहरों में 59 केंद्रों पर 12 से 30 नवंबर तक आयोजित पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 41.29 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। इस परीक्षा के लिए मध्य क्षेत्र में पंजीकृत कुल 6,81,223 अभ्यर्थियों में से 2,81,282 (41.29%) शामिल हुए। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आवंटित 3,84,126 अभ्यर्थियों में से 1,66,332 (43.30%) जबकि बिहार में आवंटित 2,97,097 अभ्यर्थियों में से 1,14,950 (38.69%) उपस्थित रहे। आगरा में आवंटित 35338 अभ्यर्थियों में से 17424 (49.31%), बरेली 28351 में से 10147 (...