सहरसा, सितम्बर 6 -- सहरसा, निज संवाददाता। अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग सहरसा का शुक्रवार को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गति शक्ति एस. के. सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बचे कार्य को 15 सितंबर से पहले पूरा करने का निर्देश दिया। दरअसल, अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग सहरसा का 15 सितंबर को पूर्णिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों उदघाटन किए जाने की चर्चा है। सहरसा के अलावा सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल, मधेपुरा, बनमनखी और सलौना स्टेशन स्थित अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग का भी उसी दिन उदघाटन करने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...