मथुरा, अक्टूबर 27 -- मथुरा। प्रथम हरीश राघव अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सीएई क्रिकेट एकेडमी ने जीता है। उन्होंने अचीवर क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से शानदार शिकस्त दी। इसमें प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक कश्यप एवं प्लेयर ऑफ द सीरीज दीपांशु अत्री रहे। फाइनल में सीएई के कप्तान निखिल अत्रि ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करती अचीवर्स की टीम तय 20 ओवर में 6 विकेट पर मात्र 122 रन ही बना सकी। इसमें मयंक बाल्यान ने 47, अविनाश यादव ने 23 एवं आयुष चौधरी ने 22 रन बनाए। सीएई के विनय कुमार एवं अभिषेक कश्यप ने 2-2, दिलकेश चौहान एवं विनय भारद्वाज ने 1-1 विकेट लिए। जवाबी बल्लेबाजी में सीएई टीम ने 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसमें कुलदीप चौधरी ने 40, विनय भारद्वाज ने 25 एवं अभिषेक कश्यप ने विजयी छक्का लग...