बलरामपुर, अक्टूबर 31 -- बलरामपुर संवाददाता। जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करने के लिए कॉमन रिव्यू मिशन की टीम शनिवार को जिले में पहुंचेगी। टीम के आने के पूर्व जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विभाग के अफसर व कर्मी अंतिम दिन तक तैयारियों में जुटे रहे। जिला अस्पताल सहित सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सूरत बदली हुई दिखाई पड़ रही है। सीआरएम की टीम शनिवार से मंगलवार तक जिले में रहकर स्वास्थ्य सेवाओं को परखेगी। टीम आज शाम तक जिले में पहुंच जायेगी। टीम के आने के पूर्व सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। शुक्रवार को जिला अस्पतालों समेत स्वास्थ्य केंद्रों पर तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया। अंतिम दिन अधिकारियो ने स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। संयुक्त जिला अस्पताल के सीए...