लखनऊ, फरवरी 25 -- -मोहनलालगंज स्थित सीएनडी वेस्ट प्लांट का मेयर ने किया निरीक्षकण -प्रतिदिन 300 टन सीएंडडी वेस्ट का किया जाएगा निस्तारण लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। शहर में अब नगर निगम आरसीसी रोड और इंटलॉकिंग का निर्माण कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिश (सीएंडडी )वेस्ट से तैयार कंक्रीट और टाइलों से ही कराएगा। दोनों का निर्माण नगर निगम की ओर से लगाए गए मलबा ट्रीटमेंट पर किया जाएगा। मोहनलालगंज में स्थापित मलबा ट्रीटमेंट प्लांट का मंगलवार को मेयर सुषर्मा खर्कवाल ने निरीक्षण किया। उनके साथ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और अपर नगर आयुक्त डॉ. अवरिंद कुमार रॉव भी रहे। मेयर ने बताया कि इस प्लांट के शुरू होने से शहर में अब फुटपाथों और सड़कों के किनारे पड़ा रहने वाला भवन निर्माण या ध्वस्तीकरण के दौरान निकला मलबा(सीएंडडी वेस्ट) भी उपयोगी बन चुका है। बताया कि इस सीएंडडी...