फिरोजाबाद, नवम्बर 17 -- अब सेंट्रल एंपावर्ड कमेटी की सिफारिश पर कांच नगरी के उद्यमियों की उम्मीद टिक गई है। शहर के चूड़ी एवं कांच उद्यमियों ने सीईसी से राहत मिलने की आस लगा रखी है। जिससे शहर का चूड़ी एवं कांच उद्योग टीटी जोन अथॉरिटी की बंदिशों से मुक्त हो सके। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर टीटी जॉन अथॉरिटी ने फिरोजाबाद के कांच उद्योग पर कई तरह की बंदिश लगा रखी है। अथॉरिटी द्वारा ताज संरक्षित क्षेत्र में आने वाले फिरोजाबाद में गैस चालित नए उद्योगों की स्थापना पर रोक लगा रखी है। पूर्व से नेचुरल गैस से संचालित हो रही कांच इकाइयों में क्षमता विस्तार को भी प्रतिबंधित कर दिया है। शहर की घनी आबादी में संचालित हो रही औद्योगिक इकाइयों की शहर से बाहर किसी अन्य स्थान पर शिफ्टिंग किए जाने पर भी रोक लगा दी गई है। टीटी जोन अथॉरिटी द्वारा लग...