लखनऊ, अप्रैल 9 -- -सीयूईटी 2025 आठ मई से 1 जून तक होगी -पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर वार्षिक परीक्षा 12 मई से प्रस्तावित लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर, वार्षिक परीक्षा और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीईयूटी) 2025 की तिथियां टकराने से छात्रों की मुश्किले बढ़ गई हैं। सीयूईटी का आयोजन देश भर में आठ मई से एक जून तक होना है। वहीं प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर-वार्षिक परीक्षा भी 12 मई से प्रस्तावित हैं। अब सबसे ज्यादा उन छात्रों को समस्या है जिन्होंने सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर रखा है और वो पॉलीटेक्निक डिप्लोमा भी कर रहे हैं। ऐसे में छात्रों की दोनों परीक्षाएं एक दिन में फंस सकती हैं। सीयूईटी 2025 के माध्यम से देश भर के अधिकांश विश्वविद्यालयों में प्रवेश होता है। प्रवेश परीक्षा आठ मई ...