भदोही, दिसम्बर 2 -- भदोही, संवाददाता। कालीन निर्यात संवर्द्धन परिषद (सीईपीसी) के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। आज यानि तीन दिसंबर से आनलाइन मतदान की प्रक्रिया शुरू हो होगी। जबकि 11 दिसंबर को परिणाम आएगा। उधर, चुनावी समर में कूदे प्रत्याशियों ने जीत सुनिश्चित करने को लेकर पूरी ताकत लगा दी है। सीईपीसी अध्यक्ष पद को मौजूद चेयरमैन कुलदीप राज वाटल एवं पूर्व चेयरमैन मुकेश कुमार गोंबर मैदान में हैं। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए संजय गुप्ता एवं असलम महबूब हैं, दोनों भदोही जिले के निवासी हैं। चुनाव के कारण इन दिनों निर्यातक दो गुटों में बट गए हैं। हालांकि संपर्क करने वालों को जीत का आश्वासन देकर विदा किया जा रहा है। तीन दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक दोनों पदों के लिए आनलाइन मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। मतदान को गोपनीय बनाए रखने के लिए निर्यातकों ...