छपरा, जून 17 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए आयोजित राज्य स्तरीय सीईटी-बी.एड.-2025 का परिणाम नौ जून को जारी किया गया था। जेपीयू छपरा सहित राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के कुल 380 कॉलेजों में काउंसिलिंग प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो चुकी है, जो 29 जून तक चलेगी। जेपीयू क्षेत्र में 15 कॉलेजों में कुल 1500 सीटें उपलब्ध हैं। राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता के हवाले से जेपीयू के नोडल प्रो. दिवांशु ने बताया कि सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर 1000 रुपये (सामान्य), 750 (ओबीसी) एवं 500 (एससी/महिला) शुल्क जमा कर 3 से 9 कॉलेजों का चयन करेंगे। रजिस्ट्रेशन केवल एक बार होगा। कॉलेज आवंटन सूची 4 जुलाई को जारी होगी। आवंटन के बाद 5 से 15 जुलाई तक 3000 पार्ट फी जमा कर कॉलेज मे...