मुंगेर, जून 17 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन को लेकर सोमवार से काउंसिलिंग शुरू हो चुकी है, जो 29 जून तक चलेगी। काउंसिलिंग के बाद 4 जुलाई को सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 5 से16 जुलाई तक आवंटित सूची के आधार पर संबंधित विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे। सीईटी बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसी अवधि में काउंसिलिंग को लेकर रजिस्ट्रेशन कराएंगे एवं कॉलेज का चयन करेंगे। गौरतलब है कि बिहार राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा सीईटी-बीएड-2025 का 28 मई, 2025 को आयोजन किया गया था। जिसका परीक्षा परिणाम 9 जून, 2025 को प्रकाशित किया गया है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के सरकारी, अंगीभूत एवं संबंद्ध महाविद्यालयों में एनसीटीई से स्वीकृत सीट...