दरभंगा, मई 26 -- दरभंगा। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) का आयोजन 28 मई को होना है। स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विवि से परीक्षा केंद्र वाले राज्य के सभी 11 जिलों के लिए केंद्रीय समन्वयक सह पर्यवेक्षक दल को रवाना किया गया है। केंद्रीय समन्वयक सह पर्यवेक्षक संबंधित जिले के जोनल कोऑर्डिनेटर, यूनिवर्सिटी नोडल ऑफिसर एवं केंद्राधीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने में मदद करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हांसदा एवं कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। जिन शहरों के लिए पर्यवेक्षक दल को रवाना किया गया, उनमें आरा, गया, पटना, हाजीपुर, छपरा, मधेपुरा...