गुड़गांव, जुलाई 19 -- -सीईटी परीक्षा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार -प्रवेश पत्र हुआ जारी, आयोग की वेबसाइट से करें डाउनलोड -रोडवेज ने बस सुविधा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू किया गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। आगामी 26 और 27 जुलाई को होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीसी अजय कुमार ने जिले में परीक्षा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। परीक्षा देने के लिए बस के लिए पांच हजार छात्रों ने पंजीकरण किया है। अजय कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दोनों दिन अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, सूचना एवं सहायता व्यवस्था सहित सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। गुरुग्राम के परीक्षार्थी फरीदाबा...