फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद। हरियाणा सरकार ने 26 और 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राहत देते हुए फ्री बस सेवा देने का फैसला किया है। यह सेवा नजदीकी बस अड्डे से परीक्षा केंद्र तक और वापसी के लिए मिलेगी। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि इस सुविधा के लिए राज्य के 24 डिपो और 13 उप-डिपो से करीब 9,200 बसें चलाई जाएंगी। जिन छात्रों के परीक्षा केंद्र 100 किलोमीटर से दूर हैं, उनके लिए इंटरचेंज प्वाइंट बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थी एक पारिवारिक सदस्य के साथ यह सेवा ले सकेंगी और दिव्यांग छात्रों को घर से ही सुविधा दी जाएगी। रात रुकने वाले छात्रों के लिए जिला प्रशासन आवास की व्यवस्था करेगा और हर जिले में हेल्पलाइन नंबर भी जारी होंगे। सभी छात्रों से अपील की गई है कि वे यात्रा के लिए ऑनलाइन पंज...