फरीदाबाद, जनवरी 30 -- फरीदाबाद। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह चौहान ने गुरुवार को लघु सचिवालय में बैठक कर सीईटी-2025 परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलमुक्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परीक्षा केंद्रों का चयन सावधानी से किया जाए ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि इस बार 15 लाख विद्यार्थी सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) देंगे, जिसमें गुरुग्राम और फरीदाबाद में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार करें और सभी कमरों के खिड़की-दरवाजे दुरुस्त कराएं। उन्होंने कहा कि सरकार के बिना पर्ची, बिना खर्ची के नारे को सफल बनाने के लिए परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित बनाया जाएगा। परीक्षा केंद्र...