गुड़गांव, जुलाई 22 -- गुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से गुरुग्राम समेत प्रदेश के सभी जिलों मे सामान्य पात्रता परीक्षा-2025 (सीईटी ग्रुप-सी) की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रतिभागी परीक्षार्थियों के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए है। उन्होंने हेल्प डेस्क स्थापित करने और परीक्षा केंद्र तक समय पर परीक्षार्थियों को पहुंचने के लिए संबंधित व्यवस्थाओं को भी पूरा करने के निर्देश दिए हैं। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में डीसी अजय कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। डीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जिला गुरुग्राम में प्रशासन की ओर से किये गए प्रबंधों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीईटी परीक्षा के मद्देनजर आयोग द्वारा जारी गाइडल...