फरीदाबाद, जुलाई 22 -- पलवल। जिले में 26 और 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा शांतिपूर्ण और नकल रहित तरीके से संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। जिलाधीश डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि परीक्षा के दौरान जिले में बनाए गए 32 परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू रहेगी। इस क्षेत्र में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के खड़ा होने, हथियार लेकर चलने और समूह में एकत्र होने पर रोक रहेगी। इसके अलावा इस दायरे में आने वाले फोटोस्टेट की दुकानें, साइबर कैफे, डुप्लिकेटिंग सुविधा, कोचिंग सेंटर और अन्य दुकानें परीक्षा के समय बंद रहेंगी। डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि इन आदेशों का उल्लंघन करने पर नागरिक सुरक्षा संहिता क...