उन्नाव, दिसम्बर 6 -- उन्नाव। जिले के दही औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को हुई उच्च स्तरीय जांच के बाद अब तीन चर्म इकाइयों की गहन पड़ताल शुरू हो गई है। शनिवार को क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की दो टीमों ने मौके पर जाकर तीनों चर्म इकाइयों का निरीक्षण किया। एमडी जल निगम ग्रामीण डॉ. राजशेखर ने शासन स्तरीय पांच सदस्यीय टीम व जिला प्रशासन की मौजूदगी में सीईटीपी (कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) का निरीक्षण किया था। इसदौरान उन्होंने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को चर्म इकाइयों के आउटलेट व सीईटीपी के इनलेट से पानी ने नमूने लेकर जांच करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शनिवार को प्रदूषण विभाग की दो टीमों ने दही औद्योगिक क्षेत्र स्थित चर्म इकाइयों का निरीक्षण किया। इसदौरान जांच टीम ने फैक्ट्रियों के आउटलेट से निकलने वाले और सीईटीपी के इनलेट पर प...